
बीकानेर रेड जोन में, कभी भी लग सकती है लॉकडाउन जैसी पाबंदियां!, रात 8 बजे से पहले बंद हुआ बाजार





– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लगातार नए रिकार्ड छू रहा है। मंगलवार को तीन सौ के पार पॉजीटिव रिपोर्ट हुए। ट्रिपल सेंचुरी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूलने लगे है। बीकानेर रेड जोन में आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश कुमार ने मंगलवार देर रात शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजारों का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू सख्तियों की अनुपालना का जायजा लिया। रात को आठ बजे से पहले बाजार बंद हो गया।
खतरनाक स्थिति में बीकानेर, हर चौथा व्यक्ति पॉजीटिव आ रहा है…
बीकानेर में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। जिले में पॉजिटिव रेट 25.66 परसेंट हो गई है। ये बहुत ही खतरनाक स्थिति है। जिला कलक्टर इस स्थिति में कोई भी निर्णय ले सकते हैं। राज्य सरकार ने रेड जोन में आने वाले शहरों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की है। अब तक जयपुर व जोधपुर ही रेड जोन में थे लेकिन अब बीकानेर भी इसी श्रेणी में आ गया है। जांच में हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है।
10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में कभी भी लगाया जा सकता है लॉकडाउन
10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में कभी भी लॉकडाउन जैसी सख्ती लगाई जा सकती हैं। गृह विभाग की गाइडलाइन में इसका प्रावधान किया गया है। प्रदेश के बीकानेर सहित 10 जिलों में हालात अच्छे नहीं हैं। इन जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, चित्तौडग़ढ़, दौसा, कोटा, उदयपुर और पाली शामिल हैं। बीकानेर में रेड जोन में हैं। शहर में कोविड रोगियों की ट्रिपल सेंचुरी लग गई है। तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव में दो साल की एक बच्ची सहित पंद्रह से ज्यादा बच्चे भी शामिल है। इसी के साथ बीकानेर में सोमवार रात तक पॉजिटिव रेट 25 परसेंट से ऊपर पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग दें : जिला कलेक्टर मेहता
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार से लागू हुई नई सख्तियों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना में पूर्व में शहर वासियों का सकारात्मक सहयोग रहा है। अब भी सभी लोग स्वेच्छा से रात 8 बजे तक दुकानें बंद कर दें और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग दें।
मेहता ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे रोकथाम उपायों का विशेष ध्यान रखना होगा। आमजन के सहयोग से ही कोरोना संकट की चुनौती से मुकाबला किया जा सकेगा।
अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी : पुलिस अधीक्षक यादव
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई कोविड गाइडलाइन की पालना और कोविड-19 एप्रोप्रियेट बीहेवियर सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में नियमित गश्त की जाएगी और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
खुलासा न्यूज को भेजिए… हम करेंगे पर्दाफाश
– क्या आपके क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल का नहीं रखा जा रहा ध्यान ?
– क्या आपके नगर निगम एवं नगरपालिकाक्षेत्र में नहीं की जारही कोविड की नई गाइडलाइन की पालना ?
– क्या पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा नई गाइडलाइन की आड में की जा रही अनुचित कार्यवाही ?
हमें बताइए (+91 76659 80000) हम आपकी बात को जिम्मेदारों तक पहुचाएंगे …
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 11-01-2022
कुल सेम्पल- 2208
पॉजिटिव- 307
रीकवर-. 43
कुल एक्टिव केस- 1257
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 08
होम क्वारेन्टइन- 1249
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
18 माइक्रो कंटेनमेंट


