Gold Silver

विजयदशमी/ बीकानेर में मोहम्मद सलीम बने हनुमान, उमड़ा जन सैलाब

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विजयदशी के मौके पर इस बार दो साल बाद निकली श्रीराम जी की भव्य झांकियों को देखने के लिये सडक़ों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर बीकानेर दशहरा कमेटी, श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी और धरणीधर दशहरा उत्सव कमेटी की ओर से निकाली गई भव्य झांकियों का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्य झांकी बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से निकाली गई जो रानी बाजार से रवाना होकर शहर के अंदरूनी मार्गो से होती हुई डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। बीकानेर में मुख्य रूप से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम और धरणीधर मैदान में रावण के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान दोनों ही जगह बड़ी संख्या में बीकानेर के लोग पहुंचे ओर जय श्री राम के उद्घोष लगाते हुए नजर आए। धरणीधर कमेटी द्वारा भी हर वर्ष की भांति असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा पर रावण दहन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में धरणीधर मैदान में शहरवासी उमड़े। धरणीधर मैदान रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुभकरण के पुतले भी दहन कि गए। दहन के समय पुरे मैदान में जय श्री राम के उद्घोष लगते रहे ।

बीकानेर दशहरा कमेटी की भव्य झांकी में हर बार की तरह इस बार भी हनुमान बने सलीम भाटी आकर्षण का केन्द्र रहे। मजबूत कठकाठी के सलीम भाटी जब हनुमानजी का रूप धारण कर श्रीराम के जयकारें लगाये तो जन सैलाब ने भी श्रीराम के जयकारों से माहौल गूंजायमान कर दिया। सांप्रदायिक सौहाद की मिसाल बने सलीम भाटी जब हनुमानजी के भेष में अपनी गद्दा लेकर कोटगेट पर सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक गुलाब शाह पीर की दरगाह में सजदा करने के लिये पहुंचे तो उत्साही लोगों ने गगनभेदी जयकारें लगाकर उनका स्वागत किया। सलीम भाटी ने हनुमानजी के रूप में बलवान शाह पीर की दरगाह पर सजदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

इस मौके पर भाजपा नेता अनिल पाहुजा, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, मुस्लिम एकता मंच के एनडी कादरी, कॉमरेड कमल सिंह गोहिल, पत्रकार सैय्यद अख्तर भाई, भवानी आचार्य, आरसी सिरोही, के. कुमार आहूजा, गिरधर जोशी, त्रिलोक सिंह चौहान, ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया दरगाह के खादिम छोटु शाह, एसआई सुरेंद्र प्रजापत एवं दिलीप मौजूद रहे ।

Join Whatsapp 26