Gold Silver

बीकानेर में बदमाशों के हौसले परवान पर, पुलिस की गश्त को चकमा देकर करते है वारदात

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले खुलकर सामने आ गए है बदमाशों को पुलिस का भय नाममात्र ही नहीं रहा है अब तो आए दिन फायरिंग के मामले सामने आ रहे है। पुलिस गश्त को धत्त बताते हुए बदमाश बधेड़क शहर में घुसकर दहशत फैलाकर वापस भाग जाते है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। जब पुलिस कप्तान बड़े बड़े दावे कर रहे है कि हमारी पुलिस गश्त के चुस्त है लेकिन जिस तरह से शहर में बदमाशों ने पिछले कुछ दिनों से आंतक मचाया है उससे कही नहीं लगता है कि पुलिस की गश्त चुस्त है। पुलिस के द्वारा सिर्फ शहर में गाड़ी में राउड लेकर वापस अपने थाने में जाकर बैठना ही गश्त मानते है। देर रात को घुमने वाले व अन्य से पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए कि वह कहां से आ रहा है और कहा जा रहा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है पुलिस के नाके के नीचे अपराध की घटना घटित हो जाती है लेकिन पुलिस को कानों कान खबर नहीं होती है। सोमवार रात को भी पास के तहसील कोलायत से आए बदमाशों ने जमकर आंतक मचाया कई राउड फायरिंग की लेकिन पुलिस को जानकारी सुबह मिली तब तक बदमाश इलाका छोड़कर भाग चुके है। पुलिस सूत्रों से ऐसी खबर सामने आ रही है कि हमलावार कोलायत निवासी हरिआम रामावत व उसके तीन साथियों ने मिलकर भाजपा नेता मोहन सुराणा के भतीजे नरेद्र सुराणा के घर पर फायरिंग कर पत्थर मारे। एक मोटरसाइकिल नरेंद्र के घर के सामने रुकी जिसने घर की दीवार की तरफ पांच हवाई फायर किए। वहीं दूसरी बाइक पचास मीटर दूर खड़ी क्रेटा कार के पास रोकी। यहां आरोपियों ने क्रेटा में पेट्रोल डालकर जलती तिल्ली डाल दी, जिससे आग का गुब्बारा निकला। हालांकि कार सुरक्षित रही। बताया जा रहा है कि नरेंद्र क्रिकेट का काम करता है। वहीं आरोपी हरिओम बदमाश प्रवृत्ति का है, जो नरेंद्र से बेवजह पैसे वसूलना चाहता है। हरिओम ने डेढ़ साल पहले भी गंगाशहर नोखा रोड़ के एक होटल में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों को पकडऩे का प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp 26