Gold Silver

बीकानेर मंडी में गर्मी के साथ नींबू भी दिखा रहा है अपने तेवर, आसमान छू रहे है भाव

बीकानेर मंडी में गर्मी के साथ नींबू भी दिखा रहा है अपने तेवर, आसमान छू रहे है भाव
बीकानेर। राजस्थान में नींबू के आसमान छूते भाव आमजन की जेबें निचौड़ रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही नींबू के भाव बढक़र खुदरा बाजार में 180 से 200 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। पिछले एक पखवाड़े में नींबू के दाम तीन गुना बढ़ गए हैं।
हालत यह है कि बीकानेर जिले सहित प्रदेशभर में नींबू के भाव अनार, अंगूर और नारंगी से भी ज्यादा हो गए हैं। बीकानेर शहर के खुदरा बाजार में इन दिनों 180 से 200 रुपए किलो की दर से नींबू बिक रहा है। गर्मी और रमजान के कारण नींबू की मांग बढ़ गई है और वर्तमान में अन्य शहरों से बीकानेर में नींबू लाए जा रहे हैं।
अनार व अंगूर से भी महंगा बिक रहा नींबू
इन दिनों सेब, अंगूर व अनार से भी महंगा नींबू बिक रहा है। इन दिनों अंगूर 70 रुपए किलो, अनार 140 व नारंगी 80 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं। जबकि नींबू के खुदरा भाव 200 रुपए किलो तक हो गए हैं। नींबू के दाम बढऩे से अब घरों के अलावा यह होटल व ढाबों से भी गायब हो गया है। घर, होटल व ढाबों पर भी सलाद से नींबू गायब हो गया है। होटल व ढ़ाबा संचालक भी सलाद में नींबू का इस्तेमाल कम ही कर रहे हैं। गन्ने के रस, शिंकजी व सब्जियों में भी नींबू का उपयोग कम मात्रा में किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26