
बीकानेर में कई थानेदारों ने कर ली विदाई की तैयारी, पुलिस हल्कों में मची हलचल






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । इन दिनों बीकानेर के पुलिस हल्कों में हलचल सी मची हुई है।करीब दर्जनभर से ज्यादा थानेदारों का फेरबदल होगा। कप्तान ने तैयारी कर ली है ।
जिनकी लिस्ट आनी है, उनकी टेंशन बढ़ी हुई है। कहां जाएंगे, कौन आएगाा। सबसे अधिक माथापच्ची तो अब मलाईदार ठिकानों की कुर्सी पर जमे ठिकानेदारों की हो रखी है। नया ठिकाना कहां तलाशे, कैसे तलाशें, किसकी शरण में जाए, दिनभर यहीं चलता रहता है। कोई नेता की शरण में कोई वर्दी वालों की।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ लिस्ट के इंतजार में ज्यादात्तर थानेदारों ने अपने बोरिया बिस्तर बांध कर अपनी विदाई की तैयारी भी कर ली है। वैसे यह हिटलिस्ट पिछले महिने ही रीलीज होने वाली थी,लेकिन उदयपुर कांड की वजह से अटक गई। इधर थानेदारों की अटकी हिटलिस्ट में दो नंबरी कारोबारियों की मंथली का पेच भी अटका हुआ है।


