Gold Silver

बीकानेर में इन क्षेत्रों में इन्द्रदेव हुए मेहरबान, हुई झमाझम बारिश, बारिश का दौर जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को बादल बीकानेर पर मेहरबान हुए। सुबह से ही आसमान में काली घटाएं छाई रही और बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। बीकानेर के आधे शहर में बारिश हुई, आधा सूखा ही रहा। व्यास कॉलोनी में बारिश हुई तो कलेक्ट्रेट से मौसम विभाग तक सिर्फ बूंदाबांदी हुई। वहीं ग्रामीण अंचल में बारिश होने के समाचार मिले है। नौरंगदेसर और नापासर में झमाझम बारिश हुई । वहीं बरसिंहसर, महाजन, रामबाग, लूनकरणसर में में भी बारिश हुई है।
हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और कई दिनों से जारी उमस व गर्मी से राहत मिली है। इस साल मानसून के दौरान जिले में छितराई हुई बारिश हुई है। पूरे सीजन में झमाझम बारिश नहीं हुई, इस कारण लोगों को बारिश की ठंडक की बजाय उमस और गर्मी से जूझना पड़ा।

किसानों को भी मिलेगी राहत
बारिश का दौर जिले के अलावा अन्य हिस्सों में भी जारी है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है। इस साल इलाके से मानसून रूठा रहा है तो बांधों में पानी की कम आवक के चलते इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सिंचाई पानी की किल्लत भी लगातार बनी रही। इससे नहीं सिर्फ बारानी बल्कि सिंचित क्षेत्र के किसान भी दिक्कतों से जूझते रहे। अब अच्छी बारिश जारी रहती है तो फसलों को नया जीवन मिलेगा।

Join Whatsapp 26