
बीकानेर में इस जगह बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट






खुलासा न्यूज़, लूणकरनसर। लूणकरनसर तहसील क्षेत्र में रविवार को कई गांवों में कहीं हल्की व कहीं अच्छी बारिश हुई। बारिश के साथ चने व इससे बड़े आकार के ओले गिरे। लूणकरनसर समेत आस-पास के ग्राम कालवास, रोझां व नहरी क्षेत्र के चकों में करीब आधा घण्टे तक बारिश हुई। इस दौरान चने व नींबू के आकार के ओले गिरने से एकबारगी जमीन पर सफेद चादर बिछ गई। हालांकि ओलावृष्टि से इलाके में नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में अंधड़ व बारिश होने की संभावना जताई है।
अंधड़ के साथ बारिश, ओले भी गिरे
हेमेरां गांव सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार दोपहर 4 बजे के बाद अंधड़ से कई पेड़ गिरे गए। वहीं बारिश के साथ 10 मिनट तक ओले गिरे। इस दौरान चने के आकार के ओले गिरे। वहीं महाजन कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में सोमवार को दूसरे दिन भी मौसम का मिजाज बिगडऩे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार शाम करीब 5 बजे आंधी का दौर शुरू हो गया। आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। कस्बे में शाम करीब पौने सात बजे बारिश का दौर शुरू हो गया।


