बीकानेर- गिरिराज अग्रवाल हत्यकांड मामले में बदमाशों का नहीं लगा सुराग

बीकानेर- गिरिराज अग्रवाल हत्यकांड मामले में बदमाशों का नहीं लगा सुराग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अगरबत्ती व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की गोली मार कर हत्या करने के मामले में अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि व्यापारी गिरिराज की हत्या करने वालों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। दर्जनभर से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

यह है मामला
भ_ड़ों का चौक नाइयों की गली निवासी गिरिराज अग्रवाल शुक्रवार रात को बाइक से सर्वोदय बस्ती की तरफ जा रहा था। तभी माखन भोग के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। गिरिराज के बैग नहीं देने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |