
बीकानेर/ ढाणी में बुलाकर युवक को बुरी तरह पीटा, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ढाणी में बुलाकर व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए 8 नामजद व दो अन्य के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना रोही बेरासर में 27 मई की बताई जा रही है। इस मामले की जांच सउनि भंवरदान को सौंपी गई है।
मजरूब मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र रामकिशन जाट निवासी बेरासर का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने उसे धोखे से बुलाकर उसके साथ मारपीट की। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी सहीराम, बाबूलाल, महेन्द्र, तोलाराम, गीता, तोलीदेवी, देवीलाल निवासी पलाना, शंभूराम व दो तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


