
बीकानेर कोर्ट परिसर में वकील को सीट से नीचे गिराया फिर की मारपीट






बीकानेर। लोन के नाम दिए गए रूपए वापस लेने के सम्बंध मेंं कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में अधिवक्ता त्रिलोकचंद पुत्र सम्पतराम जाति वाल्मीकि उम्र 50 वर्ष निवासी अम्बेडकर भवन के पास उदासर ने सदर थाने में उपस्थित होकर बताया कि दोपहर लगभग पौने दो बजे में अपनी सीट पर बैठा था की तभी आरोपी रामचंद्र प्रजापत निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी व दो चार अन्य व्यक्तियों के साथ आया ओर आते ही परिवादी के साथ धक्का मुक्की करते हुए गालियां निकालने लगा और प्रार्थी को सीट से नीचे गिरा दिया। जिस पर प्रार्थी ने कारण पुछा तो उन्होनें बताया की लोन दिलवाने के नाम पर रामचंद्र प्रजापत ने तुम्हारी पत्नी से जो चौसठ सौ रूपए लिए थें। उन्हें परिवादी ने रामचंद्र प्रजापत से वापस कैसे ले लिए। इस दौरान आरोपियों रामचंद्र प्रजापत और हेतराम विशनोई व एक अन्य ने मुझे मारने के लिए कुर्सी उठा ली तो मेरे पास बैठने वाले साथी अधिवक्ताओं ने मुझे बचाया। आरोपियों ने इस दौरान कोर्ट परिसर में जनता और अधिवक्ताओं केे सामने मुझे अपमानित करते हुए जाति सूचक गालियां निकालने लगे और मेरी सीट पर रखे मेरे ब्रीफकेश से फाइले निकालकर फेंकने लगे ओर गला पकड़कर मारने की कोशिश की इतने में सुभाष सोनी, अजय जोशी ओर अन्य साथियों ने मुझे छुडवाया। परिवादी अधिवक्ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 341, 323, 506,34 भादस व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया को सौंपी है।


