
बीकानेर निकाय चुनाव में यह पार्टी शहर के 80 वार्डों में उतारेगी अपने प्रत्याशी, युवाओं को मिलेगी टिकट





खुलासा न्यूज बीकानेर। शनिवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें निकाय चुनावों को लेकर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के उपाध्ययक्ष संजय पाल ने कहा कि आंगामी निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी 80 वार्डों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी युवाओं और जीताउ उम्मीदवार को ही टिकट देगी। पूनसा महाराज ने संबोधित करते हुए कि पार्टी बीकानेर की जनसमस्याओं को लेकर के आगे बढ़ेगी। एडवोकेट गोपाल पुरोहित ने कहा कि पार्टी उन्ही लोगों को टिकट देगी जो पार्टी में कर्मठ और ईमानदारी के साथ रहेगे। इस अवसर पर उपस्थित राजेन्द्र चोरडिय़ा, हनुमान चौधरी, छोटू जी नाई, सलवीर समेजा, मनीष शर्मा, रितिक वाल्मिकी, हुकमचंद मेघवाल, मुश्ताक अली, आदि लोग उपस्थित थे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



