
अभी-अभी : बीकानेर शहर में सडक़ों पर निकल रही बारातें, लगने लगा जाम, 300 घरों में बजेगी शहनाई





खुलासा न्यूज, बीकानेर। । बीकानेर शहर में सडक़ों पर बारातें निकल रही है। आज ‘शादी का ओलिंपिक’ है। सही शब्दों में लिखें तो पुष्करणा ब्राह्मणों का ओलिंपिक सावा, जो आज (शुक्रवार) ही है। इस खास सावे में एक या दो नहीं, बल्कि 300 से ज्यादा घरों में एक साथ शहनाई बजेगी। यह परंपरा करीब 450 साल पुरानी है। हर मोहल्ले में रोशन से नहाए घर, सजे-धजे पीले कपड़ों में दूल्हा और पीली साड़ी में दूल्हनें नजर आ रही है। हर घर-आंगन में खुशियों की गूंज है। वहीं सडक़ों पर जाम लगने लगा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात सुचारू करवाने का प्रयास कर रहे है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |