बीकानेर में सटोरियों ने क्रिकेट से ज्यादा चुनावा में लगाया सट्टा, व्यापारी व सफेदपोश भी शामिल

बीकानेर में सटोरियों ने क्रिकेट से ज्यादा चुनावा में लगाया सट्टा, व्यापारी व सफेदपोश भी शामिल

बीकानेर में सटोरियों ने क्रिकेट से ज्यादा चुनावा में लगाया सट्टा, व्यापारी व सफेदपोश भी शामिल
बीकानेर (शिव भादाणी) बीकानेर ऐसे तो छोटी काशी के नाम जानी जाती है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस छोटी काशी को किसी की नजर लग गई है। क्योकि बीकानेर बड़े अपराधियों को शरणस्थली बनी हुई है वहीं बड़े तस्कर, हथियारों की मंडी सहित नशे के बड़े सौदागर से लेकर बड़े नामी सटोरियों को बड़ा अड्डा है। तभी तो बीकानेर सट्टे का हब बन गया है। सूत्रों व सटोरियों से ऐसी जानकारी सामने आई है इस बार क्रिकेट से ज्यादा लोगों ने चुनाव में सीटों को लेकर दावा लगाया है। बड़े चौक्कने वाले बात सामने आई कि बीकानेर से करीब सैकड़ों करोड़ रुपये का सट्टा लगा हुआ है।
शहर के यह इलाके है सट्टे का केन्द्र
गंगाशहर, बड़ा बाजार, डागा चौक, मोहता चौक, रानी बाजार, जस्सूसर गेट, जेल रोड़ सहित कई ऐसे नामी इलाके है जहां पर बड़े सटोरियां रहते है जो करोड़ों रुपये से नीचे सौदा ही नहीं लिखते है।
सफेदपोश भी शामिल
एक सटोरियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शहर के कई नामी सफेदपोश व बड़े व्यापारी इस खेल में शामिल है। जिन्होंने सीटों को लेकर करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया है। बीकानेर में सटोरियों ने बड़े स्तर पर सट्टेबाजी का खेल कर रखा है इनका सारा खेल राजस्थान से बाहर होता है। चुनावों का सट्टा तो बीकानेर की सीट से लेकर राजस्थान व देश की सीटों तक का सट्टा लगा है है।

Join Whatsapp 26