बीकानेर में फिर एक व्यापारी के साथ लाखों की लूट,बैग भी ले गये छिन

बीकानेर में फिर एक व्यापारी के साथ लाखों की लूट,बैग भी ले गये छिन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अपराधों की रोकथाम पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है। आएं दिन चोरी की वारदातों के साथ साथ लूट की घटनाएं भी हो रही है। मंगलवार रात को भी कोटगेट थाना इलाके में एक मार्बल व्यवसायी के साथ मारपीट कर लाखों रूपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार सादुल कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय अशोक कुमार पारीक पुत्र अक्षय चंद स्कूटी में मार्बल शोरूम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौपड़ा कटला के पास पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने रॉड से हमला कर दिया। अशोक कुमार के हाथ पर चोट लगी। वह स्कूटी सहित नीचे गिर गए। बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी में एक बैग भी था, जिसमें सवा दो लाख रूपयों सहित चेक, पासबुक सहित अन्य दस्तावेज थे।एएसआई ताराचंद के अनुसार घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। परिवादी के अनुसार दो तीन मोटरसाइकिलें गुजर रही थे। तीन बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया बताते हैं। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 394 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |