
बीकानेर में दिनभर गर्मी के बाद रात को बादल हुए मेहरबान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिन में 43 डिग्री तापमान की गर्मी और रात को बारिश के बाद ठंडी हवाओं का सिलसिला। गुरुवार को बीकानेर में मौसम कुछ ऐसा ही रहा। दिनभर की तपन को कुछ मिनट की बारिश ने हवा कर दिया। बीकानेर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी फुहारे पड़ी तो बालू रेत की गर्माहट ठंडक में बदल गई। मौसम विभाग दिनभर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दे रहा था, जिसमें बीकानेर का नाम नहीं था। शाम सात बजे मौसम विभाग ने इस सूची में बीकानेर को जोड़ा।
यह भविष्यवाणी रात करीब साढ़े आठ बजे सही साबित हुई जब शहर के कई क्षेत्रों में बादल गरजने शुरू हाे गए। बारिश से पहले तेज हवाओं के साथ मिट्टी ने अंधड़ का रूप ले लिया, फिर बिजली चमकने लगी। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दस मिनट तक होती रही।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |