
बीकानेर में एक कोरोना मरीज की थम गई सांसे, 500 से नीचे उतरा एक्टिव कोरोना का ग्राफ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में दुखद बात यह रही कि कोरोना से एक मरीज की सांसे थम गई। आज आखिरकार एक्टिव पॉजीटिव कोरोना का ग्राफ 500 से नीचे आ गया। खुलासा न्यूज से बातचीत में सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज कुल 48 कोरोना संक्रमित आए हैं। वहीं 105 मरीज ठीक हो गए। इसके चलते एक्टिव पॉजीटिव केस घटकर 474 हो गए हैं।


