बीकानेर में सरस डेयरी बूथों से जुड़ा बड़ा गड़बड़झाला आया सामने, लॉटरी से पहले खुल गया बूथ

बीकानेर में सरस डेयरी बूथों से जुड़ा बड़ा गड़बड़झाला आया सामने, लॉटरी से पहले खुल गया बूथ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी के आगे तय स्थान पर सरस बूथ लॉटरी से एक दिन पहले ही खुल गया । लॉटरी से पहले बूथ खुलने से उरमूल बीकानेर के अधिकारीगण सवालों के कटघरे में है।
बीकानेर शहर में खुलने जा रहे 60 नये सरस डेयरी बूथों से जुड़ा बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। राजस्थान सरकार की घोषणा के अंतर्गत खुलने जा रहे इन साठ नये बूथों के लिए 24 अगस्त, मंगलवार को लॉटरी निकाली जानी है। मगर चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक बूथ लॉटरी निकलने से पहले ही खुल गया है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी के आगे आज श्री भैरव सरस डेयरी नाम से बूथ लगा मिला। इस पर बूथ नंबर 79 लिखा हुआ है। एक आवेदनकर्ता अमन जोशी के अनुसार यह बूथ लॉटरी से एक दिन पहले न सिर्फ खुला है बल्कि कुछ समय तक चला भी है। बाद में पोल खुलने लगी तो बंद कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |