बीकानेर में दिनभर में 116 पॉजीटिव, चार की मौत, सावधान हो जाइए वरना अनियंत्रित हो सकते है हालात

बीकानेर में दिनभर में 116 पॉजीटिव, चार की मौत, सावधान हो जाइए वरना अनियंत्रित हो सकते है हालात

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में दिनभर में 116 पॉजीटिव केस मिले। वहीं चार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो गई। कोरोना का कहर के बावजूद भी अभी भी लोग बेपरवाह बने हुए है। अगर यही स्थिति रही तो हालात अनियंत्रित हो सकते है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनभर में चार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई जिनमें से किशन कुमार पुत्र हरीश चन्द्र उम्र 65 निवासी बिस्सों का चौक, मेघराज पुत्रनसाईगोपाल उम्र 67 निवासी बारहगुवाड़ चौक, प्रीती पत्नी राजन वर्मा उम्र 46 निवासी पटेल नगर व शारदा पत्नी त्रिलोकमोहन उम्र 60 निवासी काली जी का मंदिर की दौराने इलाज दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि किशन कुमार की 4 सितम्बर को मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की तत्थ्यात्मक रिपोर्ट में किशनलाल की मौत कोरोना की वजह से होनी बताई गई है।

शहर में कोरोना का प्रहर लगातार जारी

शहर में कोरोना का प्रहर लगातार जारी है। शनिवार को 116 पॉजीटिव केस मिले। अब आंकड़ा बढ़कर 7361 हो गया है। अभी आए पॉजिटिव श्रीडूंगरगढ वार्ड 30 कालूबास, वार्ड 23 आडसर बास, वार्ड 5 जेतासर, वार्ड 13 बिग्गा बास, सार्दुलगंज से 2, जवाहर नगर, शिवबाड़ी, सार्दुल कॉलोनी, जेलरोड़ से 3, पवन पुरी, केके कॉलोनी, जेएनवी, पूगल रोड़, लालगढ़ व एक अन्य शामिल है। वही पॉजिटिव में आठ पॉजिटिव कोटगेट थाने के पुलिसकर्मी हैं। यहां इससे पहले अलग अलग समय में 12 पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त तेरह संदिग्ध क्वॉरन्टाइन हुए थे, जिसमें से आठ और पॉजिटिव आ गये। इसके अतिरिक्त सर्वोदय बस्ती, रामपुरा गली नंबर 19, उदयरामसर, गंगाशहर बोथरा चौक, डागा गेस्ट हाउस के पीछे, सुजानदेसर बाबा रामदेव मंदिर के पास, गोपेश्वर बस्ती, भीनासर सामुदायिक भवन के पास, लेघा बाड़ी श्रीरामसर, मुरलीधर, स्वामी मोहल्ला जस्सूसर गेट, ईदगाह बारी, त्रिपोलिया गली बैदों का चौक, राधा बाग, मूंधड़ा बगीची, माताजी मंदिर सुभाषपुरा, विवेक नगर, राजमाता का नोहरा दीनदयाल मार्ग, वल्लभ गार्डन, कुचीलपुरा, यूपीएचसी 7 के पास, गांधी कॉलोनी, तिलक नगर, इंद्रप्रस्थ, हरीराम मंदिर गिन्नाणी, करणी नगर पुलिस कॉलोनी, पिंक मॉडल स्कूल, जस्सूसर गेट, एमपी नगर, वैद्य मघाराम कॉलोनी, रजनी हॉस्पिटल, सोनगिरी कुंआ, कोठारी अस्पताल, मोहता चौक, जेलरोड़, रानी बाजार, जेएनवीसी, नोखा, पवनपुरी, नाल, गोपीनाथ मंदिर, पटेल नगर, पवनपुरी, त्यागी वाटिका, नत्थूसर बास, उस्तां बारी, गोविंद नगर, मरोठी सेठिया मोहल्ला, सुनारों की गुवाड़ 3 व साले की होली से पॉजिटिव आए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |