
बाडाबंदी पॉलिटिक्स में भी शह-मात का खेल, दो कारोबारी और तीन पुलिस अफसर चल रहे हैं सारी चालें!






जयपुर । राजस्थान की राजनीति में बाड़ाबंदी पॉलिटिक्स ने नया भूचाल ला खड़ा किया है। अब बीजेपी की ओर से भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की जा रही है। वहीं कांग्रेस भी विधानसभा सत्र से पहले अपने स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच मीडिया रिपोटर्स में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह जानकारी मिली है कि प्रदेश के दो बड़े उद्योगपतियों व दो आईपीएस और एक प्रशासनिक अधिकारी ने भाजपा के 25 विधायकों से संपर्क कर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के समय अनुपस्थित रहने के लिए कहा है। यह बताया जा रहा है कि जिन भाजपा विधायकों से संपर्क किया है, उनमें नौ पहली बार चुनकर आए हैं, वहीं दो विधायक पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर वे भाजपा में शामिल हो गए। इसके साथ उद्योगपतियों व अफसरों ने तीन उन निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क साधा है, जो अभी सचिन पायलट खेमे में है। बताया जा रहा है कि यह दोनों बड़े उद्योगपति और तीनों सरकारी अफसर राजस्थान के सियासी गेम में बड़ा बदलाव करना चाह रहे हैं।


