Gold Silver

अप्रैल माह में गर्मी के तेवर ओर तीखे तोड सकती है सारे रिकॉर्ड

अप्रैल माह में गर्मी के तेवर ओर तीखे तोड सकती है सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली। 2024 भारत के सबसे गर्म सालों में से एक था, लेकिन 2025 में गर्मी के तेवर और भी तीखे हो सकते हैं। अप्रैल की शुरुआत में ही हीटवेव मोड ऑन हो चुका है। मौसम विभाग ने गुजरात को रेड अलर्ट पर रखा है और उत्तर भारत के कई राज्यों में लू की दस्तक की बात कही है।
अगले कुछ दिन किन इलाकों में पारा चढ़ेगा?
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने अगले 4 दिनों के मौसम के लिए तीन कैटेगरी में अलर्ट जारी किया है-
गुजरात के कुछ इलाकों में 6 से 10 अप्रैल तक हीटवेव चलेगी। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में 6 और 7 अप्रैल को गंभीर हीटवेव की कंडीशंस होंगी। स्थानीय अधिकारियों को गर्मी के चलते इमरजेंसी की स्थिति रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए।
राजस्थान में 6 से 10 अप्रैल तक हीटवेव चलेगी। कुछ इलाकों में 7 से 9 अप्रैल तक गंभीर हीटवेव रहेगी। ढ्ढरूष्ठ ने कहा है कि हालत बिगडऩे पर अधिकारियों को कार्रवाई के लिए तैयारी करनी चाहिए।
यलो अलर्ट: 6 से 7 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश, 6 से 10 अप्रैल तक हरियाणा और चंडीगढ़ में, 7 से 10 अप्रैल तक पंजाब, 7 और 8 अप्रैल को दिल्ली, 7 से 9 अप्रैल तक को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 8 से 10 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में हीटवेव की कंडीशंस रहेंगी।
आईएमडी के मुताबिक 5 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति रही थी।
अप्रैल से ही हीटवेव शुरू, तो मई-जून में क्या होगा?
मार्च के आखिर में ही मौसम विभाग ने बता दिया था कि इस साल देश के नॉर्थ-वेस्ट राज्यों यानी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली में हीटवेव (लू) के दिनों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है। आमतौर पर अप्रैल से जून के महीनों में लगातार 5-6 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 12 दिनों के ऐसे कई दौर आ सकते हैं।
हालांकि मौसम विभाग ने यह जानकारी नहीं दी कि इस साल हीटवेव का असर कितने दिन रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होती है तो 2025 अब तक का सबसे गर्म साल होगा। ऐसे में पारा सामान्य से 5 डिग्री या इससे भी ज्यादा रह सकता है।

Join Whatsapp 26