[t4b-ticker]

बीकानेर: लाइक कर रुपए कमाने के चक्कर में युवक ने गवाएं लाखों रुपए

बीकानेर: लाइक कर रुपए कमाने के चक्कर में युवक ने गवाएं लाखों रुपए

बीकानेर। सोशल मीडिया पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। एक टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी की वेबसाइट को प्रचार-प्रसार के नाम पर हर बार लाइक और फारवर्ड पर 174 रुपए देने का लालच दिया और युवक से 3.93 लाख रुपए ठग लिए गए। लाखों रुपए के प्रोफिट सहित यह राशि वापस देने के नाम पर 2.48 लाख रुपए और मांगे, लेकिन पीड़ित ठगी के इस खेल को समझ चुका था। इंस्टाग्राम पर एक युवती ने बीकानेर में पुरानी गिन्नाणी निवासी उमाशंकर पुरोहित से संपर्क किया।

उसे न्यूजीलैंड की ल्यूक्सटेर्रा ट्रेवल नाम की टूर एंड ट्रैवल कंपनी के बारे में बताया और उसकी वेबसाइट पर प्रचार-प्रसार के लिए एक बार लाइक और फारवर्ड करने पर 174 रुपए देने का झांसा दिया। उमाशंकर उस साइट पर गया तो मेंबरशिप लेने के लिए कहा गया। तीन जनवरी को बिना रुपए मेंबरशिप दी गई और लाइक करने पर कंपनी के ऐप में रुपए डाले गए। ऐप के जरिये लाइक करने वाले युवक के खाते में आए। दो जनवरी को 9595 रु. तीन जनवरी को 28000 रु. और चार जनवरी को 40,000 रुपए में मेंबरशिप दी गई। इस दौरान लाइक-फारवर्ड करने पर मेंबरशिप से ज्यादा रुपए युवक के खाते में आए जिससे वह विश्वास करने लगा।

बाद में युवक को स्पेशल बोनस के नाम पर झांसा दिया और अकाउंट नंबर देकर 1,05890 रु. और 2.10 लाख रु. ले लिए गए। यानी कुल 3,93,485 रुपए दे दिए और बदले में 16000 रु. ही खाते में आए। 3,77,485 रुपए डूब गए। अब उमाशंकर से इंस्टाग्राम पर 2.48 लाख रुपए और मांगे जा रहा है। यह राशि देने पर उसे अब तक जमा कराए सारे रुपए और स्पेशल बोनस की राशि खाते में डालने का झांसा दिया जा रहा है। उमाशंकर ने अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत साइबर पुलिस थाने में की है। उससे अलग-अलग खातों में रुपए जमा कराए गए हैं, पुलिस उन खातों की छानबीन करेगी। पीड़ित उमाशंकर पुरोहित ने बताया कि उसे स्पेशल बोनस का लालच देकर 40,000 रु., 1,05,890 और 2.10 लाख रुपए खाते में डलवाए गए। इसके बदले में हर बार 1.70 लाख रुपए स्पेशल बोनस दिए जाने की राशि ऐप में शोक की गई। यह राशि खाते में नहीं डाली गई। उसके लिए अब 2.48 रुपए मांगे जा रहे हैं। वेबसाइट से इस खेल में देश भर के अलग-अलग राज्यों से 560 लोग जुड़े हैं। अब भी उस पर लगातार 2.48 लाख रुपए जमा कराने के लिए दबाव दिया जा रहा है।

Join Whatsapp