
एक ही दिन में दो युवक ट्रेन से कटे, एक की मौत, एक घायल






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में दो अलग अलग स्थानों पर दो युवकों की ट्रेन से कटे जहां एक युवक की मौत हो गई तो वहीं एक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पूगल रोड़ ओवरब्रिज के आगे रेलवे लाइन के पास एक युवक ट्रेन के आगे से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा स्टेशन के गेट नं 5 के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुचरण नामक युवक जिसके दोनो पैर कटे हुए। उसको घायल अवस्था में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी इलाज चल रहा है।


