गांव के खेत में बकरियां चराने को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक ने खेत मालिक को गोली मार दी

गांव के खेत में बकरियां चराने को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक ने खेत मालिक को गोली मार दी

जोधपुर। जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र के केतु जवाहर नगर गांव में खेत में बकरियां चराने को लेकर हुए मामूली विवाद में गोली चल गई। खेत में फसल नष्ट होने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने एक खेत मालिक को गोली मार दी। खेत मालिक के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है। केतु जवाहर इलाके में इकबाल खान के खेत में कुछ बकरियों ने फसल नष्ट कर दी। जिसकी शिकायत मालिक को इकबाल ने की। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इतने में एक युवक ने अचानक से खेत मालिक इकबाल खान पर फायरिंग कर दी। गोली सीधी उसके पैर में जा लगी। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। घायल खेत मालिक को बालेसर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। बालेसर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |