स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में होगा सुधार : स्वामी

स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में होगा सुधार : स्वामी

बीकानेर। ज़िला परिषद श्रीगंगानगर से स्थानांतरित होकर आए आईएएस सौरभ स्वामी ने बीकानेर निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया । इस दौरान अतरिक्त निदेशक अशोक सांगवा , सहित निदेशालय स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यभार ग्रहण करने के बाद निदेशक सौरभ स्वामी ने निदेशालय का निरक्षण किया और स्टाफ ऑफिसर से विभाग के बारे में जानकारी ली साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का निवारण शीघ्र कराने, लंबित मामलों का निस्तारण करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक सौरभ स्वामी ने पत्रकारों से मुलाकत की । निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुधार किया जाएगा। यह उनकी प्राथमिकता में है। साथ ही विभाग की अहम कड़ी है शिक्षक है, उनकी किसी भी तरह की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर चल रही योजनाएं दूर-दराज के क्षेत्रों में अध्यनरत विद्यार्थियों तक पहुंचे, इसके प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों से समय-समय पर सुझाव लिए जाएंगे। प्री-डीएलएड परीक्षा व अन्य प्रभागों में प्रतिनियुक्तियों पर लगे शिक्षकों के सवाल पर निदेशक स्वामी ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक निदेशालय का एकीकरण प्रस्तावित है। इसको लेकर मंथन चल रहा है, आने वाले दिनों में सरकार स्तर पर बैठक होगी और उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |