स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम बीकानेर का अनूठा प्रयोग

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम बीकानेर का अनूठा प्रयोग

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम बीकानेर का अनूठा प्रयोग

बीकानेर। शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम बीकानेर ने अनूठा प्रयोग किया है। निगम ने सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर हाथी, घोड़ा, ऊंट, हिरण, मोर, तोता आदि जानवरों व पक्षियों के चित्र बनवाने शुरू किए है। इनके माध्यम से निगम ने शहर के सौन्दर्यकरण की कोशिश की है।साथ ही आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास भी है। इसके साथ ही बीकानेर की सार्वजनिक दीवारों को राजस्थान के पारंपरिक जीवन की झलक दिखाने वाले चित्रों से भी सजाया जाएगा। निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधार के लिए इस कार्य पर 15 लाख रुपए खर्च करना स्वीकृत किया है। यह कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा। बीकानेर शहर में चित्र उकेरने व संदेश लिखने के कार्य के तहत दीनदयाल सर्किल के पास अबेडकर भवन, महारानी कन्या स्कूल की दीवार, आर्मी कैपस की चारदीवारी व सरकारी कार्यालय, सरकारी इमारत और मुय मार्गों के दोनों तरफ की दीवारों पर चित्र बनाने शुरू किए है। निगम की एसबीएम शाखा प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्वच्दता के संदेश व चित्रों से सजाने पर आमजन में स्वच्दता के प्रति जागरूकता पैदा होगी। लेकिन दूसरी तरफ सीवरेज को लेकर जगह-जगह खोदे गड्ढे परेशानी बन सकते है। शहर में हालात तो यह है की जहां से भी जाओं आपको कही न कही सड़क टूटी मिलेगी। वहीं अब मानसून आने वाला है ऐसे में जगह-जगह होने वाला जलभराव भी एक बड़ी चुनौती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |