
बालिकाओं को दिए सुरक्षा के महत्वपूर्ण सुझाव गुड टच बेड टच की भी जानकारी दी






बालिकाओं को दिए सुरक्षा के महत्वपूर्ण सुझाव गुड टच बेड टच की भी जानकारी दी
बीकानेर । नारी शक्ति वूमेंस एंपावर शाखा बीकानेर की तरफ से अध्यक्ष मधु खत्री जी के नेतृत्व में हिफाजत कार्यक्रम राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका स्कूल जसुसर गेट में करवाया गया।। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाकर इसको याद कर बना दिया बालिकाओं ने अपने मां के प्रश्नों को भी विशेषज्ञों से पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया जहां पर बच्चियों को उनकी सुरक्षा के लिए कूड़ो और मार्शल आटर्् के कोच प्रीतम सेन महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बंद करें किसी भी क्षेत्र में आज पीछे नहीं है समाज में उन्होंने अपने आप को मजबूत साबित भी किया है वे किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि उनका मुकाबला करने के लिए तैयार रहे उन्होंने कई उदाहरण से बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया अंकित ने भी बालिकाओं को अपना हौसला बनाए रखने के लिए संकल्प दिलवाया
उन्होंने ने बच्चियों को अपनी सुरक्षा के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए के बारे में बताया । स्कूल की प्राचार्य अनामिका गोस्वामी नेबच्चों को हालात को सूझ बूझ से संभालने केलिए समझाया और नारी शक्ति की इस महल को बालिकाओं के लिए बहुत ही उपयोगी बताया
मधु खत्री ने विपरीत परिस्थितियों से निडर होकर परिस्थितियों सामना करने केलिए प्रेरित किया ।संजुखत्रीने मोबाइल से व फेसबुक से होने वाले फ्रोड एवं साइबर क्राइम से कैसे बचें के बारे में बताया रजनी कालराऔर सुजाता पेड़ी वाल ने सभी को शपथ दिलाई ।कुसुम रानी ,सुषमा राय शिखाविजय ने संस्था की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी द्य स्कूल अध्यापक राजेंद्र हर्ष ने कहा कि वर्तमान दौर में बालिकाएं सुरक्षा को लेकर काफी सजग रहने लगी है साथ ही वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करने लगी है जो अच्छा संकेत है।
स्कूल की छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम को यादगार बताया।नारी शक्ति की सुषमा राय और रजनी कालरा ने स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया।


