
लूणकरणसर इलाक़े की महत्वपूर्ण खबरें, एक नज़र में जानिए






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। दिनांक 17 जुलाई 2022 को लुणकनसर थाने में परिवादी सुशील पुत्र प्रभु दयाल शर्मा वार्ड नंबर 6 रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रात को मोटरसाइकिल ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। मोटरसाइकिल आरजे 07 बीएस 5773 इंदिरा मार्केट लाइब्रेरी के पास मोटरसाइकिल चोरी हुई
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। अवैध शराब का जखीरा पकड़ा पुलिस ने। हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में आज पीपेरा गांव में आरोपी भगवानाराम पुत्र ईमीचंद नायक निवासी पिपेरा को गिरफ्तार किया। मुलजिम से 46 पव्वे अवैध ढोला मारू स्ट्रांग देसी शराब बरामद की।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। दिनांक 17 जुलाई 2022 को लुणकनसर थाने में परिवादी सुशील पुत्र प्रभु दयाल शर्मा वार्ड नंबर 6 रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रात को मोटरसाइकिल ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। मोटरसाइकिल आरजे 07 बीएस 5773 इंदिरा मार्केट लाइब्रेरी के पास मोटरसाइकिल चोरी हुई
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आज अर्जुनसर स्टेशन पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में कार्यक्रम आयोजन किया गया। रेलवे प्लेटफार्म पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर आरपीएफ ने अपने 75 साला गतिविधियों को प्रदर्शित किया। आरपीएफ के बैंड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेर कर सैल्यूट किया। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारण, उप सरपंच प्रतिनिधि हनुमान जसू, समाजसेवी ताराचंद प्रजापत, सोहनलाल ओझा, रामचंद्र जसू, मदनलाल ओझा, अजय , आदित्य आदि के साथ स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मुख्यालय से रवाना होकर रेलवे सुरक्षा बल की यह टीम 75 स्टेशनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर रही है। महाप्रबंधक मुख्यालय जयपुर से शुरू हुई यह टीम अजमेर,जोधपुर के बाद बीकानेर मंडल में से निकल रही है। 16 जुलाई को बीकानेर मंडल में प्रवेश कर यह दल आज अर्जनसर स्टेशन पर पहुंचा है।
32 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 2929 km की यात्रा कर पुनः जयपुर मुख्यालय पहुंचेगा। यहां से आगे सूरतगढ़, अनूपगढ़, श्री गंगानगर होते हुए पंजाब हरियाणा के चुनिंदा स्टेशनों पर या दल जायेगा।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर उपखंड कार्यालय के पास प्रदर्शन हुआ किसानों का। पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत और लूणकरणसर भारतीय किसान संघ के तहसील इकाई के बैनर तले हुआ प्रदर्शन। कस्बे से और गांव से किसान इकट्ठे हुए। शांतिपूर्ण तरीके से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बीमा क्लेम न मिलने के कारण किसान हो गए परेशान। प्रभुदयाल सारस्वत ने कहा अगर किसानों के लिए ना मिला तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा कल को कोई घटना घटित हो तो उसका जीवन प्रशासन होगा। बड़ी संख्या में किसान इकट्ठे हुए थे और प्रशासन और बीमा कंपनी खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जबकि इससे पहले किसानों ने संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को भी अवगत कराया। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम के पास गए लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। करीब एक घंटा तक किसानों और अधिकारियों के बीच बातचीत चली। बीमा कंपनी ने 1 महीने का समय मांगा है। बीमा कंपनी के मैनेजर राजेश चटर्जी अनुज कुमार उपस्थित थे और उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया। क्लेम किसरा खाते हो मैं पहुंचा दिया जाएगा। कुल मिलाकर किसानों के साथ बीमा कंपनी ने धोखा किया। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रामनाथ शर्मा के हस्तक्षेप से किसान मान गए।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। घायल हिरण के बच्चे को बचा कर इलाज करवाया और छोड़ा सहजरासर की रोही में। कालू थाना पुलिस हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस के पास फोन आया के हिरण के बच्चे को कुत्ते मार रहे हैं। कोई देरी ना करते हुए वहां पहुंचे वहां तो कुत्ते उसको मारने की फिराक में थे। वह भागने की कोशिश में कटीली तार में घायल हो गया। घायल को मोहम्मद यूनुस ने अपनी मोटरसाइकिल में खुद पीछे बैठकर हॉस्पिटल ले गए गए। वहां पर प्राइवेट कंपाउंडर सुरेश स्वामी ने उसको इंजेक्शन लगाया पट्टी की। मोहम्मद यूनुस की चेष्टा से एक पशु की जान बच गई।


