महत्वपूर्ण खबर : अब एक क्लिक पर कोरोना जांच रिपोर्ट!

महत्वपूर्ण खबर : अब एक क्लिक पर कोरोना जांच रिपोर्ट!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर।  प्रदेश में कोरोना की जांच रिपोर्ट के लिए अब लोगों को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है.कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने वाले अधिकांश लोगों को अब मैसेज के जरिए कोरोना रिपोर्ट मिलना शुरू हो गई है.पिछले 20 दिन की बात की जाए तो करीब साढ़े पांच लाख लोगों को ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मैसेज से रिपोर्ट भेजी गई है.आइए आपको बताते है कि कोरोना की रिपोर्ट का क्या है ऑनलाइन सिस्टम और आप कैसे ले सकते है रिपोर्ट की हार्ड कॉपी.

सीधे मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल रही है रिपोर्ट:
दरअसल, कोरोना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए केन्द्र सरकार ने आरटीपीसीआर एप तो बना दिया, लेकिन इस एप जरिए लोगों को ऑनलाइन रिपोर्ट देने का जो ऑप्शन दिया गया वो पिछले लम्बे समय से काम नहीं कर रहा था.कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच फर्स्ट इंडिया ने लोगों की इस दिक्कत को प्रमुखता से उठाया तो चिकित्सा विभाग ने प्रसंज्ञान लेते हुए राजस्थान कोविड 19 पोर्टल लांच किया.इस पोर्टल 16 सितम्बर से ट्रायल बेस पर शुरू किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे है.अभी तक जिन लोगों को कोरोना की रिपोर्ट के लिए इधर, उधर भटकना पड़ता था, उन्हें सीधे मोबाइल पर मैसेज के जरिए रिपोर्ट मिलना शुरू हो गई है.

 

(अभी की व्यवस्था और दिक्कतें):
– अभी तक सिर्फ एसएसएस में सैम्पल देने पर ही मिलती है ऑनलाइन रिपोर्ट
-CMHO दफ्तर या सीएचसी पर सैम्पल देने वाले लोगों को काटते पड़ते थे चक्कर
– क्योंकि इन जगहों पर सैम्पल देने पर लोगों को मिलता तो है मोबाइल पर एक आरटीपीसीआर आईडी
– लेकिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग की व्यवस्था नहीं होने से इस आईडी लिंक का नहीं मिल रहा था कोई फायदा
– मजबूरी में लोगों को अपनी रिपोर्ट के लिए अलग-अलग जगहों पर काटना पड़ता था चक्कर
– इस दरमियान कई केस ऐसे भी आए सामने, जो पॉजिटिव होने के बावजूद रिपोर्ट के लिए काटते रहे चक्कर
– कई लोगों को तो दो से तीन दिन तक उपलब्ध नहीं हो रही थी कोरोना की रिपोर्ट

 

विभाग की नई व्यवस्था से ये मिली राहत):
– सीएम अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर कोरोना रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए नई कवायद
– राजस्थान कोविड 19 पोर्टल किया गया है लांच
– आरटीपीसीआर एप के साथ ही इस पोर्टल पर भी दर्ज किया जाता मरीजों का डेटा
– जैसी की लैब की रिपोर्ट आती है तो वो भी एसआरएफ आईडी के जरिए केन्द्र के आरटीपीसीआर पोर्टल और राजस्थान कोविड 19 पोर्टल पर होती है दर्ज
– राजस्थान कोविड 19 पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज होते ही ऑटोमैटिक जनरेट होता है मरीज के मोबाइल नम्बर के लिए रिपोर्ट का मैसेज

जिन लोगों को कोरोना रिपोर्ट की हार्ड कॉपी की जरूरत है, उनके लिए भी राजस्थान कोविड 19 पोर्टल पर अलग से व्यवस्था की गई है.पोर्टल पर मरीज को सिर्फ अपनी एसआरएफ आई और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालना होता है और सीधे हार्ड कॉपी आ जाती है.

(कोरोना की हार्ड कॉपी के लिए ये है ऑप्शन):
– https://health.rajasthan.gov.in RTPCR की वेबसाइट है अधिकृत
-इस वेबसाइट पर ग्रीन कलर का दिया गया लिंक, जिसे खोलने पर मांगी जाएगी दो जानकारी
-इस लिंक पर एसएफआर आईडी और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होता है, इसके बाद सर्च रिपोर्ट पर क्लिक करें.
-सर्च पर क्लिक करते ही कोरोना रिपोर्ट का पीडीएफ फाइल उपलब्ध होगी, जिसकी प्रिंट कापी निकाली जा सकती है.

कोरोना की ऑनलाइन रिपोर्ट की प्रक्रिया का अभी अपग्रेडेशन किया जा रहा है.सबकुछ ठीक रहा तो कोरोना रिपोर्ट का मोबाइल पर जो मैसेज भेजा जा रहा है, उसके साथ ही हार्ड कॉपी का लिंक भी लोगों को मिलेगा.ताकि उन्हें आसानी से रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भी उपलग्ध हो.इस बेहतर व्यवस्था के बाद चिकित्सा विभाग के लिए कहा जा सकता है कि “देर आए लेकिन दुरूस्त आए.

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |