Gold Silver

MGSU के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी ने अंतिम अवसर देते हुए एग्जाम डेट्स में संशाेधन किया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फार्म भरने से वंचित अभ्यर्थियों को एक ओर मौका प्रदान किया है। अब 16-19 जुलाई, 2021 की अवधि में ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया है। युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि दिनांक 05 जुलाई, 2021 तक भरवाये गए परीक्षा शुल्क के अनुरूप ही स्नातकोत्तर, विधि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, शिक्षक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के दुगने शुल्क में तथा बी.ए., बी.एससी., बी.काॅम., बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एफ.ए. के चार गुणा शुल्क में परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए यह अवसर प्रदान किया गया है।

Join Whatsapp 26