
ज़रूरी खबर / किसान भाई ध्यान दें ! 72 घंटे में बदले जा रहे हैं जले हुए ट्रांसफार्मर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद टाक ने किसानों को आश्वस्त किया कि जोधपुर डिस्कॉम के पास पर्याप्त संख्या में ट्रासफार्मर उपलब्ध है। कृषि कनेक्शन संबंधित जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटे मंे बदले जा रहे है। ट्रांसफार्मर के जलने पर तत्काल इसकी सूचना फीडर इंचार्ज, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता या अधीक्षण अभियंता कार्यालय मंे स्थित कंट्रोल रूम को दे ताकि तत्परता से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला जा सके। शिकायत स्वयं उपस्थित होकर या दूरभाष के माध्यम से दर्ज करवाई जा सकती है।


