ज़रूरी खबर / बीकानेर के सफल केंडिडेट्स के लिए जारी की सलाह

ज़रूरी खबर / बीकानेर के सफल केंडिडेट्स के लिए जारी की सलाह

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कांस्टेबल भर्ती 2021 के तहत कॉन्स्टेबल (सामान्य) रिक्त पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 10 वीं बटालियन आर.ए.सी. बीकानेर के सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा 29 अक्टूबर को जयपुर में होगी।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तीसरी बटालियन आर.ए.सी. बीकानेर के सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा 30 अक्टूबर प्रातः 5 बजे जयपुर स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में आयोजित होगी। दक्षता परीक्षा के लिए सफल केंडिडेट्स के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय की ओर से वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड करवा दिए गए हैं। सफल केंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिंदु संख्या 11 के अनुसार मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी स्वप्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र तथा प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए निर्धारित तिथि एवं समय पर आयोजित शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। इस परीक्षा के बाद आगे का चयन किया जाएगा। सफल केंडिडेट्स को कांस्टेबल भर्ती में शामिल किया जाएगा। किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी होने अथवा कमी होने पर भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में केंडिडेट्स को सभी डॉक्यूमेंट सावधानी से एकत्र करने की सलाह दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |