क्षत्रिय सभा की हुई महत्वपूर्ण बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी, रणनीति पर होगा काम

क्षत्रिय सभा की हुई महत्वपूर्ण बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी, रणनीति पर होगा काम

पंचायत राज एवं नगर निकाय चुनावों में मिले सामान्य वर्ग को ईडब्ल्यूएस आरक्षण
खुलासा न्यूज, बीकानेर। चुनावों की प्रक्रिया में सामान्य वर्ग को ईडब्ल्यूएस आरक्षण की मांग जोर पकडऩे लगी है।
इस सम्बन्ध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में श्री करणी राजपूत विश्राम गृह में आहूत हुई अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में।
केपीसिंह सिसोदिया ने कहा कि जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया में सामान्य वर्ग को अवसर ना देकर के गुमराह किया जा रहा है जिसको अब हम सहन नहीं करने वाले।
सिसोदिया के मुताबिक हम गांव गांव जाकर अलख जगायेंगे की अब चेतना होगा अधिकारों के लिए, हर तहसील मुख्यालय पर जाएंगे, फिर जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
केपीसिंह सिसोदिया ने चेतावनी भरे में लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बात की गम्भीरता को समझे नहीं तो सामान्य वर्ग के हितों के लिए प्रदेशभर का युवा आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
क्षत्रिय सभा प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा कि हम पूरे प्रान्त सहित जिलेभर के विधायकों से समर्थन पत्र भरवाएंगे जिसको संकलित किया जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्यपाल कलराज मिश्र पत्र सौंपा जाएगा।
इस मौके पर रामसिंह चरकड़ा, गजेंद्रसिंह लूँछ, नवीन सिंह भवाद, डॉ भगवान सिंह मेड़तिया, विजय सिंह खारा, दिलीप सिंह नयागांव, गोरधन सिंह लोहारकी, नरेन्द्र सिंह गाजूसर, रविन्द्र सिंह मोकलसर, गोमद सिंह बेलासर, गिरधारी सिंह खिंदासर, ईश्वर सिंह, भँवर सिंह रूपावत सहित कई मुख्य लोग मौजद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |