खुलासा की खबर का हुआ असर, यातायात पुलिस हुई अलर्ट, मुख्य मार्गों पर लगाये नो पार्किग के बोर्ड, देखे वीडियों

खुलासा की खबर का हुआ असर, यातायात पुलिस हुई अलर्ट, मुख्य मार्गों पर लगाये नो पार्किग के बोर्ड, देखे वीडियों

बीकानेर(शिव भादाणी) पिछले काफी समय से बीकानेर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो रखी है जिसको लेकर आमजन बेहद परेशान है। आये दिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ निर्देश देते है लेकिन बढ़ती आबादी के कारण अब बीकानरे की यातायात व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किये जा रहे है लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला है। पूर्व संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने केईएम रोड व सांखला फाटक के दोनों और वन वे घोषित किया जिससे आमजन को काफी राहत मिली लेकिन उनके जाने के बाद वापस वहीं पूराने ढर्र पर व्यवस्था आ चुकी है यातायात कर्मी बैठे है लेकिन वो बाइक चालको रोकते नहीं है जिससे दोनों तरफ कई बार फिर जाम की स्थित बनी रहती है। खुलासा न्यूज लगातार शहर बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान आकृर्षिक करवा रहा है जिस पर दो दिन पहले ही जिला कलक्टर ने संज्ञान लेते हुए यातायात निरीक्षक को हिदायत दी कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करें। जिस पर गुरुवार को यातायात इस्पेक्टर अनिल चिंदा अपनी टीम के साथ शहर की मुख्य सडक़ों पर उतरे और मार्डन मार्कट, अम्बेडकर सर्किल, बड़ा हनुमान मंदिर कई स्थानों पर नो पार्किग जोन के बोर्ड लगाये है और वाहन चालकों को हिदायत भी दी कि आप अपना वाहन जो स्थान तय है वहीं पर ही खड़ा करें दूसरी तरह खड़ा करने पर उसको जब्त कर लिया जायेगा। तथा साथ में बाइक चालकों को अपनी जान की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए सिर पर हेलमेट लगाने की सीख दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |