
खुलासा की खबर का हुआ असर, पोषाहार में मरा चुहा मिलने पर, शिक्षा अधिकारी ने पोषाहार वितरण एजेंसी को दिया नोटिस





खुलासा की खबर का हुआ असर, पोषाहार में मरा चुहा मिलने पर, शिक्षा अधिकारी ने पोषाहार वितरण एजेंसी को दिया नोटिस
बीकानेर शहर के बीचों बीच बनी राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सैकडरी स्कूल एमएम में दूसरी पार में गुरुवार को पोषाहार वितरण के लिए आया जब स्टाफ द्वारा इसको वितरण करने के लिए परोसा जा रहा था तभी उनको खाने में मरा हुआ चुहा दिखाई दिया जिससे एक बार स्टाफ हक्का बक्का रह गया। बाद में प्रधानाध्यापिका को बुलाकर इसकी सूचना दी गई और सारा भोजन फैंका गया। प्रधानाध्यापिका ने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। पोषाहार में मरा चुहा मिलने की खबर जैसे ही खुलासा न्यूज पोर्टल को मिली उन्होंने तुरंत इसको गंभीरता से लेते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर खबर को प्रकाशित कीइसके बाद प्रशासन हरकता आया और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पोषाहार एजेंसी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाब मांगा है। जानकारी के अनुसार राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सैकंडरी स्कूल (एमएम) में दूसरी पारी में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में गुरुवार को वितरण के लिए लाए गए पोषाहार में मरा हुआ चूहा निकला। इसके बाद भोजन का उपयोग नहीं किया गया। इस प्रकरण को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पोषाहार का वितरण करने वाली एजेंसी को नोटिस दिया है। एमएम स्कूल में दोपहर की पारी में अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन होता है। इसमें प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी बच्चों के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से पोषाहार लाया गया। जब फाउंडेशन के कर्मचारियों ने पोषाहार से भरे बर्तन खोले, तो खिचड़़ी में मरा हुआ चूहा नजर आया। इसे देखते ही स्कूल स्टाफ एकत्रित हो गया और विद्यार्थियों को भोजन वितरण करने से रोक दिया। स्कूल की प्राचार्य ने इसकी सूचना मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनीषा मिगलानी को दी। मिगलानी ने बताया कि पूरे प्रकरण को देखते हुए पोषाहार वितरण करने वाली एजेंसी को नोटिस दिया है। नोटिस में तीन दिन में जवाब देने का आदेश दिया गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई है।

