खबर का असर: निगम आयुक्त पहुंचे नालों की सुध लेने, अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, काम में कोताही नहीं बरते

खबर का असर: निगम आयुक्त पहुंचे नालों की सुध लेने, अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, काम में कोताही नहीं बरते

खबर का असर: निगम आयुक्त पहुंचे नालों की सुध लेने, अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, काम में कोताही नहीं बरते
बीकानेर। मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर रखी है वहीं दूसरी ओर मानसून भी समय से पहले आ चुका है। लेकिन बीकानेर नगर निगम अभी भी शहर के नालों की सुध नहीं ले रहा है। इसको लेकर खुलासा ने निगम को चेताने के लिए खबर प्रकाशित की। खबर छपने के बाद निगम प्रशासन आया अलर्ट मोड पर और बीकानेर नगर निगम के आयुक्त आईएएस मयंक सोनी मंगलवार सुबह ही सफाई निरीक्षकों, अधिकारीयों को लेकर नाले देखने मौके पर पहुंच गए।
अधिकारीयों को हिदायत दी जहां विभागीय मशीनरी संसाधन लगने हैं वहां विभागीय की ओर से युद्धस्तर पर काम करवाकर नाले साफ करो। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ ही जिन जगहों का जिम्मा ठेकेदारों के पास है उन्हें भी काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण करने को कहा है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
गौरतलब है बीकानेर शहर में नाले जाम होने से बारिश के दौरान कई हिस्सों में पानी भर जाता है। कई स्थान ऐसे हैं जहां काफी दिनों तक पानी का ठहराव होता है। बस्तियां पानी से घिर जाती है। ऐसे हालात से बचने और बारिश में शीघ्र जलनिकासी के उपाय करने निचले हिस्सों का मौका मुआयना भी आयुक्त ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |