
खुलासा की खबर का असर:शाम को 6 से रात को 9 बजे तक पैदल गश्त करेंगे आईजी-एसपी




खुलासा की खबर का असर:शाम को 6 से रात को 9 बजे तक पैदल गश्त करेंगे आईजी-एसपी
बीकानेर। शहर में लगातार अपराध बढ़ रहा है। पुलिस लगातार प्रयास भी कर रही है। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद ही नजर आ रहे है। गठित अपराध को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब नई व्यवस्था लागु की जा रही है। इसके तहत आईजी-एसपी तीन घंटे पैदल गश्त करेंगे। अपराधों में कमी लाने, कानून-व्यवस्था और आमजन में विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आईजी-एसपी के लिए भी तीन घंटे की गश्त जरूरी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्रसिंह सागर सोमवार को सायंकाल गश्त पर निकले। दोनों अधिकारी अधीनस्थों के साथ कोटगेट और कोतवाली पुलिस थानों के सार्दुलसिंह सर्किल, केईएम रोड, कोटगेट, बड़ा बाजार, चाय पट्टी, मावा पट्टी सहित अनेक इलाकों में घूमें। प्रमुख चौराहों पर रुके।
जारी हुए दिशा-निर्देश
सामान्य रूप से पुलिस थानों के एसएचओ, सर्किल सीओ ही सायंकालीन गश्त करते हैं। सुपरवाइजर अधिकारियों की ड्यूटी लगती रही है। अब प्रदेश में अपराधों में कमी लाने, कानून-व्यवस्था और आमजन में विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आईजी-एसपी के लिए भी तीन घंटे की गश्त जरूरी कर दी गई है। डीजी कानून-व्यवस्था ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में संगठित अपराध, व्यापारियों को धमकी, फायरिंग, लूट, डकैती जैसी वारदातों से आमजन में पुलिस की नकारात्मक छवि बनने लगी। इसे देखते हुए सीएमओ ने इस पर चिंता जताई थी। उसके बाद पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी अपराधियों के प्रति सख्ती बरतने लगे। खास तौर पर गैंगस्टर के खिलाफ मुहिम शुरू की।
खुलासा ने पहले ही कहा था
शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर खुलासा ने एसपी साहब बाहर निकालिए और रात को गश्त कर हालात देखिए खबर चलाई थी। अब पूरे प्रदेश में ही निर्देश दिए गए. इसके तहत शाम 6 से रात 9 बजे तक आईजी और एसपी पैदल गश्त करेंगे।




