एसपी के नवाचार का दिखा असर, 9 परिवादियों से की ई -जनसुनवाई

एसपी के नवाचार का दिखा असर, 9 परिवादियों से की ई -जनसुनवाई

बीकानेर। मुख्यमंत्री राजस्थान के निर्देशों की पालना में, जनसुनवाई के माध्यम से हर व्यक्ति तक सुशासन पहुंचाने के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा नावाचार करते हुए डीजीटल माध्यम से आमजन को घर बैठे अपनी परिवाद, शिकायत अथवा सुझाव उपलब्ध करवाने हेतु जिला स्तर पर ई-जनसुनवाई आरम्भ की गई । मंगलवार को प्रथम ई-सुनवाई में कुल 09 परिवादियों ने ऑनलाईन (रूबरू) जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर से जुडक़र बात की एवं अपनी समस्याएँ बताई । कुछ परिवादियों ने सुझाव व गोपनीय सूचनाऐं भी दी जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। दूर-दराज व सीमावर्ती ईलाको से वृद्ध महिलाऐं भी ई-सुनवाई की हिस्सा बनी व इसे एक अच्छी पहल बतायातथा साईबर फ्रॉड को लेकर अन्य जिलों से भी परिवादी जुड़े व इस पहल की सराहना की। जुड़े सभी परिवादियों ने इसे अच्छी पहल बताया व जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर को इस बाबत धन्यवाद दिया ।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |