Gold Silver

खुलासा की खबर असर: इन घरों में दो दिन से कैद लोगों को आज बाहर निकाला गया,परिवाजनों ने खुलासा को बोला धन्यवाद

बीकानेर। शहर के खुदखुदा कॉलोनी वासियों को एक बार फिर अपने घरों में कैद होना पड़ा इसके पीछे कारण है कि उधर से निकलने वाला गंदा नाले का पानी उनके इलाके में फैल गया जिससे कॉलोनी वासियों को अपने घर से निकलने दुभर हो गया है। जानकारी के अनुसार पूरे शहर का गंदा पानी सुजानेदसर स्थित खुदखुदा कॉलोनी से जाना वाला गंदे पानी के नाले की बहाव तेज होने के कारण पाळ टूटने से जलमग्न हो गई। गंदे पानी ने चारों तरफ से मकानों को घेर लिया, जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गई। इस विकट स्थिति लोग न अपने घर से बाहर निकल पा रहे और न ही कोई अंदर जा सकता। पूरी कॉलोनी गंदे पानी से जलमग्न हो गई। घरों के चारों और चार-पांच फीट पानी भर गया। कुछ ऐेसे मकान भी है जिनके अंदर तक पानी आ गया। इस ठंडे के मौसम में चारों तरफ से कॉलोनी गंदे पानी से घिर गई। जिसको देखते पार्षद राजेश कच्छावा ने निगम आयुक्त को सूचना दी लेकिन उन्होंने यह कहते हुवे पल्ला झाड़ दिया की ये क्षेत्र यूआईटी का है। इस पर गुरुवार को पार्षद राजेश कच्छावा ने नगर निगम के अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई तब जाकर निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों को मौके पर भेजा और लोगों को घर से बाहर निकाला तथा टूट नाले को ठीक करवाने की कार्यवाही शुरु की है। बुधवार को खुलासा ने इस खबर को वीडियों सहित प्रसारित कर लोगों को घर में कैद को बाहर निकालने के लिए निगम व युआईटी को चेताया इस पर गुरुवार को निगम जागा और मौके पर जाकर देखा और कार्यवाही शुरु की।

Join Whatsapp 26