[t4b-ticker]

खुलासा की खबर का असर, स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा मावा, जांच जारी

खुलासा की खबर का असर, स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा मावा, जांच जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार फिर खुलासा की खबर का असर हुआ है। बता दें कि खुलासा न्यूज पोर्टल पर बीकानेर शहर में बिक रहे नकली मावे व पनीर को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इस नकली मावे को लेकर खुलासा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेताया था कि शहर में 60 प्रतिशत से अधिक नकली मावा पनीर बिक रहा है, जो आमजन के स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस खबर पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को मावे पर कार्यवाही की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बड़ी मात्रा में मावा पकड़ा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फलौदी और बज्जू से आ रही दो पिकअप नाल में टीम द्वारा रूकवाई गई। इसमें 405 टीन में 8,100 किलो मावा पकड़ा गया है। इसकी जांच उरमूल डेयरी प्लांट पर मौजूद लैब पर की जा रही है। अब तक हुई जांच अनुसार 6 टीन में तेल की मिलावट पाई गई है। अभी जांच जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल की कार्रवाई जारी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा कार्रवाई में शामिल। उरमूल डेयरी प्लांट के मैनेजर ओमप्रकाश भांभू मौके पर मौजूद।

Join Whatsapp