Gold Silver

आईजी जोस की पहल का असर, बीछवाल थानाधिकारी शर्मा ने की बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईजी जोस मोहन द्वारा नशे के खिलाफ की गई पहल का असर हुआ है। बीछवाल पुलिस थाने के थानाधिकारी मनोज शर्मा ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवही करते हुए अफीम सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत मुखबिर की इत्तला पर थानाधिकारी मोज शर्मा मय टीम बीकाजी सर्किल कानासर लिंक रोड पर नाका लगाकर राजेन्द्र पुत्र सहीराम बिश्नोई उम्र 20 निवासी माणकासर पीएस बज्जू व कैलाश पुत्र राजुराम बिश्नोई उम्र 20 निवासी माणकासर पीएस बज्जू को प्लसर मोटरसाइकिल सहित रोककर चैक किया तो दोनों के कब्जे से एक किलो अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी गंगाशहर सुभाष बिजारणिया को जांच सौंपी गई।

Join Whatsapp 26