खुलासा की खबर का हुआ असर, एमजीएसयू आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस तिथि तक कर सकते हो आवेदन

खुलासा की खबर का हुआ असर, एमजीएसयू आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस तिथि तक कर सकते हो आवेदन

बीकानेर। बीकानेर के विश्वविद्यालय महाराजा गंगासिंह में मुख्य परीक्षा के आवेदन भरने में पिछले काफी दिनों से परेशानी आ रही थीजिससे बच्चों में डर बैठ गया था कि आवेदन भरन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है और विश्वविद्यालय की साइट पूरी तरह से बंद और फिसअटक जैसी परेशानी सामने आ रही थी। जब बच्चों ने यह समस्या विश्वविद्यालय प्रशासन व मीडियों को दी तो खुलासा न्यूज पोर्टल ने इसखबर को कल प्रमुखता से उठाई तो शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए बच्चों को राहत प्रदान की और अब बीए,बीएससी, बीकॉम, बीबीएम, बीसीए, बीएफए, बीए, बीएससी एडिनशल सभी तीन वर्ष के फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी कीजगह 24 जनवरी तक कर दी है। जो विद्यार्थी फार्म नहीं भर सका है वो 24 तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भर सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |