टीकाकरण के प्रति जागरूकता,निजी अस्पतालों में भी उत्साही माहौल

टीकाकरण के प्रति जागरूकता,निजी अस्पतालों में भी उत्साही माहौल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में टीकाकरण को लेकर उत्साही माहौल देखने को मिल रहा है। शहर के 6 निजी अस्पतालों जीवनरक्षा,श्रीराम अस्पताल,वरदान अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में बराबर टीका लगवाने के लिये लोग पहुंच रहे है। जिनकी नियमित स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है। महाभियान अंतर्गत गुरूवार से फ्रंटलाइनर्स को दूसरी डोज मिलनी शुरू हो जाएगी। यद्यपि गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेंद्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एमसीएचएन दिवस के कारण कोविड टीकाकरण को विश्राम दिया गया है। इसलिए राजस्व विभाग के फ्रंटलाइनर्स के लिए 10 केन्द्रों पर ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि राजस्व विभाग के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर,एसडीएम जिला अस्पताल, सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़ व लूणकरणसर में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 60 वर्ष व इससे अधिक उम्र के वरिष्ठजनों, 45 से 59 वर्ष के कोमॉर्बिड बीमारियों वाले व्यक्तियों, अब तक छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइनर्स को पहली डोज देने के लिए पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक सेंटर व मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण होगा। राजस्व विभाग के वे लाभार्थी जिन्होंने 3 फरवरी तक पहली डोज लगवा ली थी वे सभी अपनी दूसरी डोज लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप द्वारा स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं । साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है।
4,622 बुजुर्गों सहित कुल 6,362 ने लगवाया कोरोना का टीका
सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि बुधवार को 60 वर्ष या अधिक आयु के 4,622 बुजुर्गों ने टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 837 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में 76 केंद्रों पर कुल मिलाकर 6,362 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 657 वाइल उपयोग में ली गई। सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 149 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 664 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 90 को पहली डोज दी गई । किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 70 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। निजी अस्पतालों पर 153 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |