शहर के इस इलाके में बने कैफे में केबिन की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस को कई संदिग्ध युवक-युवतियां मिले - Khulasa Online

शहर के इस इलाके में बने कैफे में केबिन की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस को कई संदिग्ध युवक-युवतियां मिले

शहर के इस इलाके में बने कैफे में केबिन की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस को कई संदिग्ध युवक-युवतियां मिले
चुरू। कैफे में संचालक केबिन बनाकर अनैतिक कार्य करवा रहे हैं। इस सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने चूरू शहर के कई कैफे की जांच की। जांच के दौरान कैफे में काले शीशे लगे केबिन पाए गए। कुछ संदिग्ध युवक-युवतियां भी वहां मिले।
पुलिस ने समझाइश कर उन्हें छोड़ दिया। लेकिन अब पुलिस अधीक्षक ने कैफे संचालकों से ऐसे कैबिन हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि शहर में कैफे की अब नियमित जांच की जाएगी। साथ ही किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली पुलिस की ओर से चूरू शहर में की गई कैफे की जांच के दौरान महिला सुरक्षा हैल्प लाइन की टीम भी साथ रही। थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि लोहिया कॉलेज के आसपास बने कैफे की जांच की गई। कई कैफे में शीशो पर काली फिल्म लगी हुई थी, जिनको हटाया गया। वहीं कैफे में बनाए गये सभी प्रकार के केबिन हटाने के लिए कहा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26