
लूट की वारदात में पुलिस का तुरंत एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीतीरात को एक व्यक्ति के आंखो में मिर्ची डालकर उसके हाथ से बैग लूट ले जाने के मामले में गंगाशहर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार कल रात को चौपड़ा बाड़ी में शिवनारायण औझा के साथ यह लूट की वारदात हुई थी। जिसके साथ बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर हाथ से थैला लूट ले गए थे। जिसमें कुछ नकदी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते एक आरोपी अजय नामक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ एक नाबालिग को निरुद्ध कर रिकवरी की गई है। इसके अलावा दो आरोपियों की अभी पुलिस को तलाश है। नवनीत सिंह के अनुसार आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातें भी सामने आने की संभावना है।


