
मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, मेघ गरजने के साथ होगी बारिश







प्रदेश में मौसम अब बदल रहा है। पर्यटन स्थल माउंट आबू में रुकरुक कर बारिश का दौर जारी है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 19 और 20 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बन रहा है जिसके कारण 19 अगस्त से प्रदेश के कुछ भागों में हल्की- मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने कुछ की संभावना है। वहीं 19 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 21 और 22 अगस्त को भी हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 19 से 21 अगस्त तक छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।


