
मानसून रिटर्न, मौसम विभाग का नया अपडेट, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश






जयपुर. प्रदेश में बीते 15 दिन से मानसून पर ब्रेक के बाद फिर से मानसून सक्रिय है। जयपुर में अलसुबह से ही रिमझिम बौछारें गिर रही हैं जिससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली। मौसम बदलने के साथ बारिश का दौर आज यानि शनिवार और रविवार को जारी रहने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तट के ऊपर बना हुआ है। अगले 2-3 दिन में इस सिस्टम के छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए जयपुर, दौसा, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग कहना है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। वहीं 21 और 22 अगस्त को भी हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 19 से 21 अगस्त तक छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।


