Gold Silver

मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, मानसून जल्द करेगा राजस्थान में वापसी, होगी झमाझम बारिश

मानसून इन दिनों ब्रेक पर है और धूप में कुछ तेजी भी हुई है। हालांकि, बरसात नहीं होने के बाद भी तापमान उतना अधिक नहीं बढ़ा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान पिछले एक सप्ताह से 30 से 35 डिग्री के आस-पास ही बना हुआ है। हर दिन 4-5 स्थानों पर ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री को क्रॉस कर रहा है। रविवार को ज्यादातर जिलों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा चूरू, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर व पिलानी में तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। जयपुर में 32.6 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर शिफ्ट हो गई है, जिससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के लिए जिम्मेदार ट्रफ लाइन 20 अगस्त से अपनी सामान्य स्थिति में आएगी। उसके बाद राजस्थान में झमाझम बारिश होगी। तब तक राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में भरतपुर संभाग में 16 अगस्त और कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं अधिकतर भागों में मौसम शुष्क और छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी 10 दिनों के दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने की संभावना है। इस बीच उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में 18 अगस्त तक हल्की बारिश हो सकती है। बारिश न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

Join Whatsapp 26