राजस्थान में एक बार फिर बरस रहे बदरा, इन जिलों में आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

राजस्थान में एक बार फिर बरस रहे बदरा, इन जिलों में आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

राजस्थान में एक बार फिर बरस रहे बदरा, इन जिलों में आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

जयपुर। राजस्थान का मौसम बदल रहा है। सुबह की हवाओं में ठंड का एहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बाड़मेर में 42 मिमी तक हुई। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर और बीकानेर में 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। आज पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। शेष आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

अभी-अभी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 3 घंटे के अंदर बारिश होने की संभावना जताई है। आइएमडी जयपुर की मानें तो राजस्थान के पाली, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां आज सुबह 8:30 बजे से लेकर तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में सुबह से बारिश का दौर शुरू
राजस्थान में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू है। हनुमानगढ़ में प्रात: काल लगभग साढ़े 5 बजे से बारिश हो रही है। यहां कभी-कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |