48 घंटों में चक्रवात बिपारजॉय बरपाएगा कहर, आईएमडी ने जारी किया 13 जिलों में अलर्ट

48 घंटों में चक्रवात बिपारजॉय बरपाएगा कहर, आईएमडी ने जारी किया 13 जिलों में अलर्ट

जयपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण-पश्चिमी मानसून गुरुवार को केरल पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने मानसून आगमन की घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन-चार दिन में इसके कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने के आसार हैं। गोवा और मुंबई में यह 17 जून तक दस्तक दे सकता है। दिल्ली में इसके जून के आखिर तक या जुलाई के पहले हफ्ते में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं केरल के 25 दिन बाद मानसून राजस्थान में प्रवेश करता है। ऐसे में राजस्थान में मानसून 3 जुलाई तक प्रवेश कर सकता है।

आमतौर पर मानसून केरल के तट पर एक जून को पहुंच जाता है। इस बार अल नीनो और चक्रवाती तूफान के कारण सात दिन देर से पहुंचा है। मानसून पहुंचने की खबर से आम लोगों के साथ किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वे खरीफ सीजन के लिए बुआई की तैयारी शुरू करने वाले है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि व डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि इस बार मानसून झमाझम के साथ केरल पहुंचा। मानसून की देरी का बारिश पर कोई असर नहीं होगा। विभाग पहले ही मानसून सामान्य रहने का अनुमान जता चुका है। विज्ञानियों ने पहले बताया था कि चक्रवात ‘विपारजॉय’ मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है, इसलिए केरल में इसकी शुरुआत हल्की होगी। केरल में दो दिन से मानसून पूर्व की झमाझम बारिश हो रही है। 13 जिलों में आज अंधड़ व बारिश का अलर्ट: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में दो दिन अधेड़ के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। केन्द्र ने शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, धौलपुर, सवाईमाधोपुर जिले में बारिश, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |