
एक करोड़ की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार





खुलासा न्यूज नेटवर्क। सरदारशहर में अवैध शराब तस्करी करते पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब से गुजरात में शराब तस्करी करने जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ की शराब जब्त की गई है। पुलिस ने हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर होटल तेजा गार्डन के पास कार्रवाई कर दोनों तस्करों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका। जांच में ट्रक से पंजाब निर्मित 1268 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक इस्माल खान और खलासी अयूब खान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जोधपुर ग्रामीण के रहने वाले हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के साथ एएसआई प्रदीप कुमार मीणा, कॉन्स्टेबल नंदलाल डूडी, विनोद कुमार चौधरी, अनिल कुमार सैनी, कुनणमल और चूरू डीएसटी टीम प्रभारी जयप्रकाश झाझरिया शामिल थे। चूरु एसपी जय यादव ने इस कार्रवाई की सराहना की है।

